Prime Minister Narendra Modi will inaugurate and lay the foundation stone of several development projects related to agriculture, tourism and infrastructure in Varanasi, Uttar Pradesh today. PM Modi will lay the foundation stone of 37 different development projects in Varanasi through video conferencing. The Prime Minister's Office (PMO) said in a statement that the total estimated cost of these projects is Rs 614 crore.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कृषि, पर्यटन और बुनियादी ढांचे से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम वाराणसी में 37 अलग-अलग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में बताया कि इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 614 करोड़ रुपये है.
#Varanasi #UttarPradesh #PMModi